रेलवे की तर्ज पर रोडवेज बसों की भी जल्द शुरू हो सकती है ऑनलाइन बुकिंग

रेलवे की तर्ज पर अब उत्तराखंड में रोडवेज प्रबंधन भी बसों की ऑनलाइन बुकिंग की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनजर फिलहाल वॉल्वो समेत सभी बसों की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगाई गई है लेकिन अब जबकि रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी है तो रोडवेज प्रबंधन बसों की ऑनलाइन बुकिंग किए जाने की योजना पर काम कर रहा है।


परिवहन निगम प्रबंधन का कहना है कि इस संबंध में जल्द ही शासन से सुझाव मांगा जाएगा उम्मीद है यदि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 15 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दी जाती है तो एक दिन पूर्व बसों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए विंडो खोली जा सकती है। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बसों की ऑनलाइन बुकिंग ठप कर दी गई है ।