जवान को मास्क, सैनिटाइजर देने के लिए 120 किमी दूर पहुंच गए डीएसपी

पुलिस के एक जवान को मास्क और सैनिटाइजर देने के लिए डीएसपी ने 120 किमी का सफर तय किया। छठी आईआरबी बटालियन में तैनात पुलिस के एक अधिकारी ने मिसाल पेश की है। दरअसल, सिरमौर की रोनहाट पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात जवान के पास मास्क और सैनिटाइजर नहीं था।


इसकी सूचना मिलते ही छठी आईआरबीएन बटालियन कोलर में तैनात डीएसपी मनोज जोशी गाड़ी में 120 किमी दूर रोनहाट पहुंच गए और जवान को मास्क और सैनिटाइजर दिया। डीएसपी रैंक के अधिकारी की ओर से अपने जवान की सुरक्षा के लिए उठाए गए इस कदम की प्रशंसा हो रही है।

कल्याण सिंह, आत्मा राम, जगत सिंह, अरविंद कुमार, ज्ञान प्रकाश, चमेल सिंह, भगत राम, सूरत सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान खुद की जिंदगी को खतरे में डालकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जवान के खाने और रहने की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने और उनको सुरक्षा उपकरण देने के लिए 120 किलोमीटर का सफर तय कर रोनहाट आना काबिलेतारीफ है।