मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत हो गई है। माना जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में भर्ती यह बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस से पीड़ित था। हालांकि अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन ज्योति बिंदल ने कहा, 'बुजुर्ग व्यक्ति रानीपुरा की रहने वाले थे और सरकारी अस्पताल में शनिवार को उनका निधन हो गया। उन्हें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट अभी आई नहीं है।'
स्वास्थ्य प्रशासन को इस मौत के बारे में सूचना दे दी गई है। ज्योति बिंदल ने बताया कि सावधानी बररते हुए उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एक अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अब तक यहां 20 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है। रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय लड़की समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है।